अच्छा खेलने का काफी दबाव थाः मनन वोहरा
हैदराबाद, 15 मई (हि.स.)। हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल सात में अपने पहले ही मैच में 20 गेंदों में 47 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले पंजाब के मनन वोहरा ने कहा कि उन पर अच्छा खेलने का काफी दबाव था
हैदराबाद, 15 मई (हि.स.)। हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल सात में अपने पहले ही मैच में 20 गेंदों में 47 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले पंजाब के मनन वोहरा ने कहा कि उन पर अच्छा खेलने का काफी दबाव था लेकिन वह यह मौका गंवाना नहीं चाहते थे। वोहरा ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझ पर काफी दबाव था लेकिन मैंने इसे एक मौके के रूप में लिया। मुझे पता था कि यदि मैने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया तो मेरा ग्राफ ऊपर चला जायेगा।
वोहरा ने आईपीएल की वेबसाइट से कहा कि मैं एक मौके के इंतजार में था। मैदान से बाहर रहना निराशाजनक होता है। मेरे जैसे युवा खिलाड़ी के लिये यह सुनहरा मौका था। मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और मुझे खुशी है कि वह मौका मिला। वोहरा ने कहा कि वह शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन को खेलने से डर रहे थे।
Trending
उन्होंने कहा कि स्टेन की पहली गेंद का सामना करते समय मेरे पैर नहीं हिल रहे थे। मैं उससे डरा हुआ था। मैंने खुद से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है और मुझे उसे खेलना ही होगा। मैंने नेट पर शार्टपिच गेंदों का अभ्यास किया था और जब उसने मुझे ऐसी गेंद फेंकी तो मैंने अपने शाट्स लगाये। गौरतलब है कि पंजाब ने बुधवार को 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप