किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से ध्यान क्रिकेट पर वापस लाना चाहेगी चेन्नई
अबुधाबी/नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स कल यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के अपने शुरूआती मुकाबले से अपना ध्यान क्रिकेट पर वापस लाना चाहेगी। गौरतलब है कि पिछले तीन सत्र
अबुधाबी/नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स कल यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के अपने शुरूआती मुकाबले से अपना ध्यान क्रिकेट पर वापस लाना चाहेगी। गौरतलब है कि पिछले तीन सत्र में दबदबा बनाने वाली चेन्नई की टीम इस समय स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से जूझ रही है, जिसमें इसके कुछ खिलाड़ियों के अलावा शीर्ष अधिकारियों को भी आरोपों के घेरे में रखा गया है।
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह स्वीकार किया कि मैदान से बाहर के मुद्दों की अनदेखी नहीं की जा सकती और यह टीम के लिये ध्यान भंग करने जैसा ही है। फ्लेमिंग ने सट्टेबाजी विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि काफी कुछ चल रहा है, मैं झूठ नहीं कहूंगा। टूर्नामेंट से पहले ध्यान भंग करने के लिये काफी कुछ घटा। मुझे लगता है कि हम सभी अनिश्चित थे कि इसमें क्या होगा।
हालांकि स्पाट फिक्सिंग विवाद से जूझने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को आईपीएल में सबसे ज्यादा निरंतर टीमों में से एक कहा जा सकता है, जिसकी अगुवाई भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। इस साल चेन्नई की टीम अपने कुछ निर्भर सितारों के बिना मैदान पर उतरेगी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हस्सी और दक्षिण अफ्रीका के एलबी मोर्कल शामिल हैं जिन्हें टीम ने खिलाड़ियों की नीलामी में खो दिया था। लेकिन न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की उपस्थिति से चेन्नई की टीम मजबूत दिखती है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप
Trending