Advertisement

प्रिव्यू - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, वेस्टइंडीज के लिए जीतना जरूरी

ग्रुप 2 के चौथे मुकाबले में आज मेजबान बांग्लादेश और मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज आमनें सामनें होंगी। मैच 7 बजे से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें टूटे हुए मनोबल के साथ इस मैच में उतरेंगी। मौजूदा चैंपियन

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:16 AM

ग्रुप 2 के चौथे मुकाबले में आज मेजबान बांग्लादेश और मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज आमनें सामनें होंगी। मैच 7 बजे से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें टूटे हुए मनोबल के साथ इस मैच में उतरेंगी। मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी वहीं बांग्लादेश के लिए भी क्वालिफायर राउंड का आखिरी मुकाबला अच्छा नहीं रहा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:16 AM

क्वालिफायर राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को कमजोर मानी जाने वाली एसोसिएट टीम हॉंग कॉंग ने  मात दी थी। बेहतर रन रेट के चलते बांग्लादेश सुपर 10 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर पाई थी । बांग्लादेश के मुकाबले वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला ज्यादा अहम हैं क्योंकि वह अपना पहला मैच हार चुकी है और अगर उसे वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे बांग्लादेश को हराना ही होगा। बांग्लादेश के गेंदबाज इस मैच में अहम रोल निभा सकते हैं। इसी स्टेडियम पर पिछला मैच खेला गया था जिसमें इंडियन स्पिन बॉलिंग के आगे कैरिबियन टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक सका था। बांग्लादेश के स्टार बॉलर शाकीब एल रहमान अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।

Trending

वहीं वेस्टइंडीज के सुनील नारायण को भी इस मैच में कुछ कमाल दिखाना होगा। बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा चैलेंज क्रिस गेल को जल्द से जल्द आउट करना होगा। अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो गेल उनका खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। क्रिस गेल ने इंडिया के खिलाफ 34 रन बनाए थे लेकिन वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच केवल एक मैच हुआ है वो भी 2007 के वर्ल्ड कप में जिसमें बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया था। इस मैच को मिलाकर कुल 4 बार दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ खेली है जिसमें दोनों 2-2 मैच जीती है। इसी वैन्यू पर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अपने दो पिछले ट्वंटी20 मैच खेले थे जिसमें एक में बांग्लादेश और एक में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। अब देखने वाली बात होगी आज के मैच में जीत किसके पाले में जाती है। 
टीमें


वेस्टइंडीज : डैरेन सैमी (कप्तान), सैम्युल बद्री, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, शेलडॉन कॉट्रेल, आंद्रे फ्लैचर, सुनील नारायन, दिनेश रामदिन(विकेटकीपर), रवि रामपॉल , आंद्रे रसल, मार्लन सैम्युल्स, क्रिसमर सनतोकी, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ

बांग्लादेश- मुशफिकुर रहीम(कप्तान और विकेटकीपर), तमीन इकबाल, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, नासीर हौसैन, मौमिनुल हक, शमशुर रहमान,शब्बिर रहमान, शोहद गाजी,महमुदल्लाह रियाद, मोशरफे मुरतजा, अल-अमीन हौसैन, रूबेल हौसैन, अब्दुल रज्जाक, फरहाद रजा। 


 

Advertisement

TAGS
Advertisement