Advertisement

तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर के बारे में जाने 10 रोचक बातें जिसे जानना बेहद जरूरी है

19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच मे करूण नायर रिकॉर्डों की भरमार कर दी। करूण नायर ने अपने टेस्ट करियर में पहले शतक को तीहरा शतक में तब्दील कर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय

Advertisement
तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर के बारे में 10 रोचक बातें जिसे जानना हर क्रिकेट
तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर के बारे में 10 रोचक बातें जिसे जानना हर क्रिकेट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2016 • 07:14 PM

19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच मे करूण नायर रिकॉर्डों की भरमार कर दी। करूण नायर ने अपने टेस्ट करियर में पहले शतक को तीहरा शतक में तब्दील कर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए साथ ही टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2016 • 07:14 PM

84 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार भारत ने किया ऐसा कारनामा

Trending

करूण नायर 303 रन बनाकर नॉट आउट रहे। रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम में जगह बनानें वाले करूण नायर ने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास लिख दिया। ऐसे में आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जो आपको जानना बेहद जरूरी है।

# करूण नायर का जन्म 6 दिसंबर को साल 1991 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।

# करूण नायर वैसे तो केरल में रहते हैं लेकिन अंडर – 15 जूनियर क्रिकेट  करूण कर्नाटका के लिए खेलते थे और अंडर – 19 भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

करूण नायर का तिहरा शतक, तोड़ डाला कई दिग्गजों के महारिकॉर्ड को

# साल 2013 में पंजाब के खिलाफ खेलकर करूण नायर ने रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस साल रणजी क्रिकेट में करूण नायर ने 6 मैच खेलकर 500 रन बनाए थे। अपने डेब्यू सीजन में करूण नायर ने 3 शतक भी जमाए थे और साथ ही उस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 151 रन का रहा था।

# साल 2012 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के लिए खेले थे। करूण नायर को केवल 2 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया था।

# रणजी ट्रॉफी साल 2013- 14 में जब कर्नाटक की टीम चैंपियन बनी थी उस सीजन में कर्नाटक के लिए खेलते हुए लगातार 3 मैच में शतक जमाकर कमाल कर दिया था। इतनी ही नहीं करूण नायर ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में कर्नाटक को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए शतक जमाया था।  कर्नाटक लगभग 15 साल के बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड करूण नायर ने तोड़ा, बने महान खिलाड़ी

# रणजी ट्रॉफी 2014- 15 के फाइनल में  तमिलनाडु  के खिलाफ 328 रन बनाकर करूण नायर ने इतिहास लिख दिया था। करूण नायर के द्वारा 328 रन की पारी रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई सर्वोच्च पारी में से एक है जो आजतक एक रिकॉर्ड है।

# साल 2016 के आईपीएल में करूण नायर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए और पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स के तरफ से सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज थे।

# साल 2016 मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ करूण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था।

करूण नायर ने तोड़ा गब्बर और हिट मैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को..बने सबसे बड़े रिकॉर्डधारी

# इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में करूण नायर ने तिहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया। सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।

# करूण नायर भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज भी बने जिन्होंने अपने पहले शतक को तिहरा शतक में तब्दील किया।

IPL 2017: इन बड़े खिलाड़ियों को इनके फ्रेंचाइजी टीमों ने किया टीम से बाहर, क्रिकेट फैन्स हुए हैरान

# करूण नायर ने 2 टेस्ट के अलावा 2 वनडे मैच भारत के तरफ से खेले हैं। करूण नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 मैच में 2862 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 328 रन का है।

# फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करूण नायर ने 8 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं। PICS: विनय कुमार की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

Advertisement

TAGS
Advertisement