आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने 49 ओवर में 341 रन का बड़ा स्करो खड़ा किया और DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला। इसी बीच रेणुका सिंह ठाकुर का ‘100 मोर’वाला पोस्टर भी दिखने को मिला।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने भी अपनी हल्की-फुल्की हरकत से सबका ध्यान खींचा। मंधाना और रावल की शानदार बल्लेबाजी के बीच रेणुका ने हाथ में एक पोस्टर पकड़ा, जिस पर लिखा था “100 मोर” और साथ में मोर का चित्र भी था। रेणुका के इस मज़ेदार अंदाज़ ने कमेंटेटर्स और फैंस को खूब हंसाया साथ ही टीम के उत्साह को भी दिखाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
Renuka Singh Thakur&39;s manifestation worked twice
Star Sports (StarSportsIndia) October 23, 2025
Tremendous innings by SmritiMandhana & PratikaRawal
Catch the LIVE action https://t.co/Z4aAqmFCEFCWC25 INDvNZ LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/C9qgLZn7sD
रेणुका का पोस्टर वाकई भविष्यवाणी साबित हुआ, क्योंकि दोनों बल्लेबाज़ों ने अपनी शानदार पारियों से फैंस का दिल जीत लिया। प्रतिका रावल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाते हुए 134 गेंदों में 122 रन की यादगार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं स्मृति मंधाना ने अपने करियर का 14वां वनडे शतक जड़ते हुए 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद भी भारतीय पारी की रफ्तार थमी नहीं।