T20 World Cup in 2024 Teams: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का नौंवा एडिशन जून 2024 में खेला जाएगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें 12 टीमों के नाम तय हैं औऱ बाकी आठ टीमें क्वालीफायर खेलकर टूर्नामेंट में एंट्री करेंगी। पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप होंगे, हर ग्रुप में से दो टॉप टीमें सुपर 8 में जाएगी।
सुपर 8 में चार-चार टीम के दो ग्रुप बनेगे और हर ग्रुप की दो टॉप टीमें नॉकआउट राउंड में जाएंगी, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं उन 12 टीमें के बारे में जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं।
2024 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)। मेजबान होने के नाते इन दोनों टीमों को सीधे टूर्नामेंट में एंट्री मिली है। इसके अलावा 2022 वर्ल्ड कप में सुपर 12 राउंड में दोनों ग्रुप में टॉप 4 टीमों को भी सीधे टूर्नामेंट में जगह मिली है। बता दें कि 2022 टी-20 वर्ल्ड कप सुपर राउंड के ग्रुप 1 में न्यूजीलैं, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टॉप 4 में रहीं। वहीं ग्रुप 2 से भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड। इन 8 टीमों को सीधे टूर्नामेंट में एंट्री मिली है।