WI vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 19 साल के गेंदबाज को मिली जगह
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम में शाई होप और कीरन पोवेल को शामिल किया है। वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम में शाई होप और कीरन पोवेल को शामिल किया है। वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। चयन पैनल ने होप और पोवेल के अलावा 19 वर्षीय तेज गेंदबज जेडन सील्स को भी टीम में जगह दी है। सील्स 2020 में वेस्टइंडीज अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे।
मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "सील्स युवा हैं और खेल को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। हमें लगता है कि उनके आने से हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।"
Trending
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच 10 जून से खिला जाएगा और दूसरे टेस्ट की शुरूआत 18 जून से होगी। दोनों ही मुकाबले सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है :
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जरमेन ब्लैकवुड, नक्रुमाह बोनर, रोस्टन चेज, रहकीन कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, काइल मायेर्स, कीरन पोवेल, केमार रोच और जेडन सील्स ।
West Indies have named a 13-man squad for the first #WIvSA Test, starting 10 June. pic.twitter.com/ME8OFF1Blv
— ICC (@ICC) June 8, 2021