14 साल की इरा जाधव (Ira Jadhav) ने रविवार को बैंगलोर के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और मेघालय के बीच अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी (यूथ लिस्ट-ए) मैच में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं हैं, जिन्होंने लिमिटेड ओवर मैच में तिहरा शतक लगाया है। बता दें कि ईरा मलेशिया में होने वाले अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तीन स्टैंबबाय खिलाड़ियों मे से एक हैं।
ईरा ने 157 गेंदों में नाबाद 346 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 42 चौके और 16 छक्के जड़े। उन्होंने कप्तान हर्ले गाला (116) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 274 रन और तीसरे विकेट के लिए दीक्षा पवार (39) ने तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी की।
बता दें कि मुंबई की युवा क्रिकेटर हाल ही में हुए वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में उन्हें किसी टीम ने खरीदा था, 10 लाख रुपये बेस प्राइस होने के बावजूद भी।
14 Year old Ira Jadhav scores 346*(157) for Mumbai U19 against Meghalaya U19 Today.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 12, 2025
First Indian woman to score a triple century
First Indian (men/women) with a triple century in a BCCI organized limited-overs tournament
563/3 by Mumbai is the highest total by an… pic.twitter.com/vAe8dnIL1Y