बुमराह-बोल्ट और धवल कुलकर्णी की तिकड़ी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,सबसे ज्यादा रन देने वाले टॉप-3 गेंदबाज बने
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रनो
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रनो का विशाल स्कोर बनाया।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के टॉप 3 गेंदबाजों (गेंदबाजी पोजिशन के हिसाब से) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। ट्रेंट बोल्ट,धवल कुलकर्णी और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर कुल 146 रन लुटाए। यह एक आईपीएल मैच में एक टीम के टॉप 3 गेंदबाजों द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
Trending
ट्रेंट बोल्ट ने 42 रन देकर एक विकेट, धवल कुलकर्णी ने बिना कोई विकेट लिए 48 रन दिए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर 1 विकेट लिया।
146 runs conceded by No. 1, 2 and 3 bowlers of a team - the most for any team in the history of IPL. #MIvsCSK #MI #CSK #IPL2021 pic.twitter.com/gtNUouKNq6
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 1, 2021
इससे पहले साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप 3 गेंदबाजों ने 144 रन लुटाए थे।
चेन्नई के लिए इस मुकाबले में अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोइन अली ने 58 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों की पारी खेली। बता दें कि 2008 के बाद पहली बार मुंबई के खिलाफ चन्नई की टीम ने 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया।
Most runs conceded by the top-3 bowlers of a team (bowling position wise)
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 1, 2021
146 - MI v CSK, 2021 (Boult, Kulkarni, Bumrah)
144 - RCB v MI, 2015 (Abdulla, Aaron, Nechim)
144 - KXIP v SRH, 2019 (Arshdeep, Mujeeb, Shami)#IPL2021 #MIvsCSK