भारत बनाम श्रीलंका ()
10 दिसंबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की कमर टूट गई है। भारत के पांच विकेट केवल 16 रन रन पर गिर गए। लाइव स्कोर
ऐसा होेते ही भारत ने वर्ल्ड कप 1983 में हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के एक इतिहास की याद दिला दी। आपको बता दें कि साल 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के 5 विकेट 17 रन पर गिरे थे और उस मैच में कपिल देव ना कमाल किया था। कपिल देव ने उस ऐतिहासिक मैच में 175 रन की लाजबाव पारी खेली थी और भारत को 266 रन के स्कोर पर ले गए थे। उस मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया था।
ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर