IPL इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा, जानें कौन है वो
28 जनवरी,बेंगलुरु (CRICKETNNORE)। आईपीएल 2018 की नीलमी में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का टीम मालिकों ने करोड़ों की बोली लगाई। राशिद खान को जहां 9 करोड़ मिले वहीं मोहम्मद नबी को एक करोड़। इसके अलावा अफगानिस्तान के 16 साल के स्पिनर
28 जनवरी,बेंगलुरु (CRICKETNNORE)। आईपीएल 2018 की नीलमी में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का टीम मालिकों ने करोड़ों की बोली लगाई। राशिद खान को जहां 9 करोड़ मिले वहीं मोहम्मद नबी को एक करोड़। इसके अलावा अफगानिस्तान के 16 साल के स्पिनर मुजीब जादरान ने भी इस नीलामी में धमाल मचाया।
मुजीब जादरान को किंग्स इलेवन पंजाब को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा। 16 साल के स्पिनर मुजीब आईपीएल नीलामी के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
उनसे पहले ये रिकॉर्ड सरफराज खान, इशान किशन और राहुल चहर के नाम था। ये सभी खिलाड़ी 17 साल की उम्र में आईपीएल नीलामी में बिके थे।
मुजीब जादरान ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह 21वीं सदी में जन्मे दुनिया के पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। मुजीब इस साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रहे और मौजूदा समय में वह न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा है।
Mujeeb Zadran (16 years old) of Afghanistan is the youngest player to be brought in an Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 28, 2018
Previous youngest ware Sarfaraz Khan, Ishan Kishan & Rahul Chahar, all 17 years old.