West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्टइंडीज ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट गवाकर 97 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम पहली पारी में अभी भी 63 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर जेसन होल्डर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज को दूसरे ही ओवर में मिकाइल लुईश (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। होल्डर के अलावा कीसी कार्टी ने 37 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। पहले दिन मेजबान टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक हीं नहीं पहुंच पाए।
पहले दिन साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए वियान मुल्डर ने 6 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट और केशव महाराज ने 1 विकेट हासिल किया।