चेन्नई सुपरकिंग्स को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में रुतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट मिल गया है। सीएसके ने गायकवाड़ की जगह मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया है। 17 साल के म्हात्रे को दो सप्ताह पहले नेट्स में उनकी बल्लेबाजी को परखने के लिए सीएसके ने ट्रायल के लिए बुलाया था और गायकवाड़ की चोट के बाद, उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को टीम में लाने का फैसला किया है।
म्हात्रे मौजूदा सीजन के लिए सीएसके की टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में मौका मिलेगा या नहीं लेकिन वो जिस तरह से नेट्स में कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ मेहनत कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वो जल्द ही टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि म्हात्रे नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे हैं और कई खूबसूरत शॉट्स भी खेल रहे हैं। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
face, energy!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Say hello to Ayush Mhatre in Yellow!
The young 17-year-old is ready to light up #TATAIPL #MIvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/s29X4icr7X