Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st ODI: हार के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस, कहा- हमारी नज़रें बड़े टूर्नामेंट पर है

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap September 22, 2023 • 22:10 PM
1st ODI: हार के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस, कहा- हमारी नजर बड़े टूर्नामेंट पर है
1st ODI: हार के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस, कहा- हमारी नजर बड़े टूर्नामेंट पर है (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। मैच हारने के बाद ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमारी नज़रें बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप 2023) पर है। 

मैच के बाद कमिंस ने कहा कि, "व्यक्तिगत रूप से, वापस आकर खुश हूं। भारत में अपना पहला गेम पाकर अच्छा लगा। कुछ लोगों ने अच्छी बल्लेबाजी की, कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी की। कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की, कुछ लोगों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कुल मिलाकर अच्छा नहीं रहा। चोटों पर) वे शायद दूसरे गेम के लिए तैयार नहीं होंगे, शायद तीसरे गेम के लिए। मैक्सवेल अभी भारत में आये है। स्मिथ और वॉर्नर शानदार थे। उन्हें वहां एक साथ देखकर अच्छा लगा। हमारी नजर बड़े टूर्नामेंट पर है, लेकिन आप पहले ही स्टैंडर्ड तय करना चाहते हैं और अच्छी लय बनाना चाहते हैं।"

Trending


पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में 276 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(53) रन डेविड वॉर्नर ने बनाये।उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 45(45) रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मोहम्मद शमी ने अपनी झोली में डाले। रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 281 रन बनाकर जीत लिया। भारत की तरफ से गिल (63 गेंद में 74), गायकवाड़ (77 गेंद में 71), राहुल (63 में 58*) और सूर्यकुमार यादव (48 में 50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट एडम ज़म्पा ने लिए। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा। 


Cricket Scorecard

Advertisement