पहला वनडे : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (प्रिव्यू) - मुम्बई, 16 मार्च 50 ओवर के विश्व कप का वर्ष होने के कारण भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ इस मेगा इवेंट की अपनी तैयारियों को तेजी देगा जिसका पहला मैच शुक्रवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 19 मार्च को विशाखापत्तनम और 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
भारत के लिए 50 ओवर क्रिकेट के लिहाज से यह काफी व्यस्त साल होगा। मैन इन ब्ल्यू वर्ष के पहले महीने में ही छह वनडे खेल चुके हैं और विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों का दूसरा चरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू होगा, जिसके बाद वेस्ट इंडीज में तीन मैचों की सीरीज होगी, पाकिस्तान या यूएई में एशिया कप होगा। सितम्बर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे होंगे। विश्व कप अक्टूबर-नवम्बर में खेला जाएगा।