1st ODI: India win toss, elect to bowl first against Australia. (Image Source: IANS)
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम कुलदीप यादव के तौर पर एक प्रमुख स्पिनर के साथ खेल रही है। दूसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं। तेज गेंदबाजी का आक्रमण मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और खुद कप्तान हार्दिक संभालेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि ऐलेक्स केरी बीमार हैं और वह वापस टीम होटल लौट चुके हैं। इसलिए जॉश इंग्लिस को शामिल किया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए मिचेल मार्श ऑपनिंग करेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं: