Tillakaratne Dilshan ()
बुधवार/26 नवंबर (कोलंबो) । आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे पहले वन डे में मेहमान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है। बारिश के कारण टॉस अपने तय समय से एक घंटे देरी से हुआ।
इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। स्टीफन फिन की जगह हौरी गर्ने को मौका दिया गया वहीं बल्लेबाजी में रवि बोपारा की वापसी हुई है और एलेक्स हेल्स को बाहर बैठाया गया है।
श्रीलंका की टीम में कई बदलाव किए गए हैं । जीवन मेंडिस , दिलरुवान परेरा , धम्मिका प्रसाद , रंगना हेराथ की टीम में वापसी हुई है।