श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के दोहरे शतक की मदद से 42 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने शानदार शतकीय पारियां खेली लेकिन वो टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 381 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 210(139)* रन निसांका के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 8 छक्के लगाए। निसांका श्रीलंका की तरफ से वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 88 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अविष्का और निसंका ने पहले विकेट के लिए 182 (160) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। सदीरा समरविक्रमा ने 36 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। निसांका और समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 120 (71) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद मलिक को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। मोहम्मद नबी के खाते में एक विकेट गया।