वेस्टइंडीज ने भारत को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 रन से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी में डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सकी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोवमैन पॉवेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 32 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाजी ब्रेंडन किंग ने 19 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को मिला।
West Indies hold their nerve and go 1-0 up in the five-match T20I series #WIvIND | : https://t.co/NfcMJQlC3w pic.twitter.com/sMBCfpSh8W
— ICC (@ICC) August 3, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने बनाये। उन्होंने 22 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 11 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर और ओबेद मैकॉय को मिले। एक विकेट अकील होसेन को मिला।