1st T20I: भारत को हराने के बाद ZIM ने रचा इतिहास, बनाया ये महारिकॉर्ड
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर दिया। उन्होंने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को 13 रन से हार का स्वाद चखा दिया।
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर दिया। उन्होंने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को 13 रन से हार का स्वाद चखा दिया। ये भारत की इस साल पहली हार है और इसी के साथ भारत का टी20 इंटरनेशनल में 2023 से चला आ रहा जीत का सिलसिला खत्म हो गया। विपक्षी टीम का नौवां विकेट 100 रन से कम के स्कोर पर गिराने के बाद भारत टी20 इंटरनेशनल मैच हारने वाली पहली फुल मेंबर टीम बन गई है। इस मैच में ज़िम्बाब्वे और भारत की तरफ से कुछ रिकॉर्ड बने जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
ज़िम्बाब्वे द्वारा T20I में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक किया गया बचाव
Trending
105 बनाम WI, पोर्ट ऑफ स्पेन 2010
115 बनाम भारत, हरारे 2024
117 बनाम आयरलैंड, डबलिन 2021
118 बनाम पाकिस्तान , हरारे 2021
124 बनाम आयरलैंड, ब्रेडी 2021
T20I में भारत के खिलाफ सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक किया गया बचाव
116- ज़िम्बाब्वे, हरारे 2024
127- न्यूज़ीलैंड, नागपुर 2016
131- साउथ अफ्रीका, नॉटिंघम 2009
146- ज़िम्बाब्वे, हरारे 2016
150- वेस्टइंडीज, तरौबा 2023
T20I में भारत के लिए ऑलआउट स्कोर
74 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
79 बनाम न्यूज़ीलैंड, नागपुर 2016
92 बनाम साउथ अफ्रीका, कटक 2015
101 बनाम श्रीलंका, पुणे 2016
102 बनाम ज़िम्बाब्वे हरारे 2024
T20I में लगातार सर्वाधिक जीत (सुपर ओवर जीत सहित)
13 मलेशिया (2022)
13 बरमूडा (2021-23)
12 अफगानिस्तान (2018-19)
12 रोमानिया (2020-21)
12 भारत (2021-22)
12 भारत (2023-24) - सिलसिला आज खत्म हो गया
Just after Rohit Sharma/Virat Kohli's T20I retirement, India in next match
— (@Shebas_10dulkar) July 6, 2024
- For 1st time got all out against Zimbabwe
- For 1st time Lost While Chasing less than 120
- 12 Consecutive T20I Wins Streak Ended#INDvsZIM
India While Chasing 120 or less runs
— (@Shebas_10dulkar) July 6, 2024
W W W W W W W W W W W W W W W W W W W W W L*
A Big Big Streak Ended #INDvsZIM
पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना पायी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29(25)* रन क्लाइव मदांडे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। ब्रायन बेनेट ने 15 गेंद में 5 चौके की मदद से 23 रन बनाये। डायोन मायर्स ने 22 गेंद में 2 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। 102 पिछले आठ वर्षों में टी20 इंटरनेशनल में उनका सबसे कम स्कोर है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने 29 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। सुंदर ने 34 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। आवेश खान ने 12 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट कप्तान रज़ा और तेंदई चतारा को मिले। एक-एक विकेट ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रायन बेनेट और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने अपनी झोली में डाला।
India Captains to Lose T20I against ZIM
— (@Shebas_10dulkar) July 6, 2024
Ajinkya Rahane
MS Dhoni
Shubman Gill*#INDvZIM
Last Week - India T20WC Champions
— (@Shebas_10dulkar) July 6, 2024
This Week - India Lost against Zimbabwe
#INDvsZIM pic.twitter.com/BzPbdhpMDP