एशेज सीरीज 2023 सीरीज के पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की वजह से किरकिरा हो गया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और इंग्लैंड को 7 रन की बढ़त मिल गयी। वहीं जब इंग्लैंड का स्कोर 10.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर 28 रन था तभी बारिश आ गयी और दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। इसी वजह से तीसरे दिन का खेल आगे नहीं शुरू हो सका और अंपायर ने स्टंप्स की घोषणा कर दी।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर स्टंप्स के समय 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन था। तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने इसे आगे खेलना शुरू किया तो उन्हें पहला झटका जल्दी लगा। केरी अपने कल के स्कोर में मात्र 10 रन जोड़कर आउट हो गए। केरी को जेम्स एंडरसन ने 99वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया। केरी ने 99 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान पैट कमिंस आये।
कमिंस ने ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने 34 (85) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को ओली रॉबिन्सन ने 113वें ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा को आउट करते हुए तोड़ा। ख्वाजा ने 321 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 141 रन की शतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए नाथन लियोन आये। हालांकि वो मात्र 1(6) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें भी रॉबिन्सन ने ही आउट किया।