मुल्तान में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 37 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए है। वो अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 115 रन पीछे है।
दूसरी पारी में जब चौथे दिन स्टंप्स हुआ उस समय आगा सलमान 41(49) और आमेर जमाल 27(48) रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 70(76)* रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 2-2 विकेट गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से ने हासिल किये। क्रिस वोक्स और जैक लीच एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी थी और 267 रन की विशाल बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक ने टेस्ट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाया और 322 गेंदों में 29 चौको और 3 छक्कों की मदद से 317 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपना छठा दोहरा शतक जड़ते हुए 262(375) रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके जड़े।