1st Test, Day 4: Brathwaite leads West Indies' fightback against Australia, injects hope for win.(Ph (Image Source: IANS)
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (नाबाद 101) के शानदार शतक से वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट में मिले 498 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को चौथे दिन तीन विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं और मैच जीतने के लिए उसे अभी आखिरी दिन 306 रन की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 182 रन पर घोषित कर विंडीज के सामने 498 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। क्रीज पर ब्रैथवेट के साथ काइल मेयर्स खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 104 रन बनाये। स्टीवन स्मिथ 20 रन पर नाबाद रहे। लाबुशेन ने 110 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए।