Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रैथवेट के नाबाद शतक से वेस्ट इंडीज को मिली जीत की उम्मीद

कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (नाबाद 101) के शानदार शतक से वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट में मिले 498 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को चौथे दिन तीन विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं और मैच जीतने

IANS News
By IANS News December 03, 2022 • 19:18 PM
1st Test, Day 4: Brathwaite leads West Indies' fightback against Australia, injects hope for win.(Ph
1st Test, Day 4: Brathwaite leads West Indies' fightback against Australia, injects hope for win.(Ph (Image Source: IANS)
Advertisement

कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (नाबाद 101) के शानदार शतक से वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट में मिले 498 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को चौथे दिन तीन विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं और मैच जीतने के लिए उसे अभी आखिरी दिन 306 रन की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 182 रन पर घोषित कर विंडीज के सामने 498 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। क्रीज पर ब्रैथवेट के साथ काइल मेयर्स खाता खोले बिना क्रीज पर थे।

Trending


ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 104 रन बनाये। स्टीवन स्मिथ 20 रन पर नाबाद रहे। लाबुशेन ने 110 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए।

लाबुशेन एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले ग्रेग चैपल और डग वाल्टर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रैथवेट ने 166 गेंदों पर अपनी नाबाद शतकीय पारी में 11 चौके लगाए हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल ने 45 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 24 रन बनाये हैं।

लाबुशेन एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले ग्रेग चैपल और डग वाल्टर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Cricket Scorecard

Advertisement