चटगांव, 1 फरवरी | धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 104) और कुशल मेंडिस (नाबाद 83) ने श्रीलंका को जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को बांग्लादेश के पहले पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने मजबूत शुरुआत दी है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में श्रीलंका ने 48 ओवरों में एक विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। वह हालांकि बांग्लादेश द्वारा पहली पारी में बनाए गए 513 रनों से अभी भी 326 रन पीछे है।
डी सिल्वा ने अभी तक 127 गेंदों का सामना किया है और 15 चौके लगाए हैं जबकि मेंडिस ने 152 गेंदें खेली हैं और छह चौकों के अलावा एक छक्का जड़ा है। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी हो चुकी है। श्रीलंका ने अपना पहला विकेट बिना कोई रन बनाए दिमुथ करुणारत्ने के रुप में खो दिया था। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने इमरुल कायेस के हाथों कैच कराया।