अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे दिन खराब लाइट और बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा। दूसरे दिन के स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 61 ओवर में 6 विकेट खोकर 259 रन बना लिए है। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका पर 23 रन की लीड भी ले ली है। आपको बता दे कि दूसरे दिन का पहला सेशन बारिश के कारण नहीं हो पाया था।
पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमी स्मिथ ने बनाये। उन्होंने 97 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 73 गेंद में 4 चौको की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जो रूट ने 57 गेंद में 4 चौको की मदद से 44 रन की पारी खेली। डेनियल लॉरेंस ने 39 गेंद में 3 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स ने 65 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया।
ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 5वें विकेट के लिए 62 (83) रन की साझेदारी निभाई। ब्रूक और रुट ने चौथे विकेट के लिए 58 (68) रन जोड़े। स्मिथ ने छठवें विकेट के लिए 52(110) रन की साझेदारी निभाई। असिथा फर्नांडो ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। प्रभात जयसूर्या को 2 विकेट और विश्व फर्नांडो को एक विकेट मिला।