भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां विकेट हासिल करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वो अभी तक भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अपना 500वां इंटरनेशनल विकेट शार्दुल ठाकुर को आउट करते हुए हासिल किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रबाडा 7वें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज है जिन्होंने 500 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किये है। इंटरनेशनल पारी में पहले बार रबाडा ने भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। सेंचुरियन में चौथी बार टेस्ट में 5 विकेट अपने नाम किये। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 14वां 5 विकेट हॉल है। वनडे में रबाडा 101 मैचों में 157 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 56 मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं। वहीं 61 टेस्ट मैच में 285 विकेट ले चुके हैं।
Kagiso Rabada has taken 500 international wickets at the age of just 28.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023
- A legend in the making...!!! pic.twitter.com/kR8TaCvnfR
भारत ने टी ब्रेक तक 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए है। टी ब्रेक के समय केएल राहुल 39 (57) और जसप्रीत बुमराह 0(9) रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं विराट कोहली ने 64 गेंद में 5 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। विराट और श्रेयस ने 68 (95) रन की साझेदारी निभाई। शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कागिसो रबाडा ने चटकाए। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 14वां 5 विकेट हॉल है। 2 विकेट नांद्रे बर्गर को मिले।