न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, जानिए संभावित XI (twitter)
20 फरवरी। आपको बता दें कि वेलिंगटन में भारत ने अबतक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम वेलिंगटन में अबतक 63 टेस्ट मैच खेली है जिसमें 19 में जीत और 20 टेस्ट में हारी है। वहीं 24 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।
इस मैदान पर भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को साल 1967-68 में हराया था। उसी टेस्ट सीरीज में भारत को जीत भी मिली थी। उसके बाद से भारत एक भी टेस्ट मैच वेलिंगटन के मैदान पर नहीं जीत सका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत के बाद से भारत की टीम इस मैदान पर अपने खेले 4 टेस्ट मैच हारी है।

भारत- मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।