भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ओली पोप के शानदार शतक के बाद टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने अपना ड्रीम डेब्यू स्पैल डाला, जिससे इंग्लैंड ने भारत को चौंकाते हुए हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीत लिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने दूसरी पारी में 26.2 ओवर में 62 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं उन्होंने पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए थे। 91 वर्षों में टेस्ट डेब्यू पर इंग्लैंड के किसी स्पिन गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े है। भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किये।
इंग्लैंड के किसी स्पिनर द्वारा डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े
Best match figures on debut by an England spinner:
— Cricket.com (@weRcricket) January 28, 2024
Charles Marriott - 11/96 vs WI in 1933
Robert Berry - 9/116 vs WI in 1950
Tom Hartley - 9/193 vs IND in 2024
Jim Laker - 9/198 vs WI in 1948#INDvENG
चार्ल्स मैरियट - 11/96 बनाम वेस्टइंडीज, 1933