Advertisement

1st Test: टॉम हार्टले ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रचा इतिहास, हासिल किया ये बड़ा रिकॉर्ड

टॉम हार्टले ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को 28 रन की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement
1st Test: टॉम हार्टले ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रचा इतिहास, हासिल किया ये बड़ा रि
1st Test: टॉम हार्टले ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रचा इतिहास, हासिल किया ये बड़ा रि (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jan 28, 2024 • 06:49 PM

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ओली पोप के शानदार शतक के बाद टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने अपना ड्रीम डेब्यू स्पैल डाला, जिससे इंग्लैंड ने भारत को चौंकाते हुए हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीत लिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने दूसरी पारी में 26.2 ओवर में 62 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं उन्होंने पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए थे। 91 वर्षों में टेस्ट डेब्यू पर इंग्लैंड के किसी स्पिन गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े है। भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किये। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
January 28, 2024 • 06:49 PM

इंग्लैंड के किसी स्पिनर द्वारा डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े

Trending

चार्ल्स मैरियट - 11/96 बनाम वेस्टइंडीज, 1933

रॉबर्ट बेरी - 9/116 बनाम वेस्टइंडीज, 1950 

टॉम हार्टले - 9/193 बनाम भारत, 2024

जिम लेकर - 1948 में 9/198 बनाम वेस्टइंडीज

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में ओली पोप ने 278 गेंद का सामना करते हुए 21 चौको की मदद से 196 रन की शतकीय पारी खेली। हार्टले ने दूसरी पारी में बल्ले से भी 52 गेंद में 4 चौको की मदद से 34 रन की उपयोगी पारी खेली। पोप और हार्टले ने आठवें विकेट के लिए 80(106) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 

इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 64.3 ओवरों में 246 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं भारत अपनी पहली पारी में 121 ओवर में 436 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। इंग्लैंड दूसरी पारी में 102.1 ओवर में 420 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 के स्कोर पर सिमट गयी। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

Advertisement

Advertisement