ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें एक नया नाम नजर आया। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्पेंसर जॉनसन की। यह 27 वर्षीय बाएं हाथ का गेंदबाज अपने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले ही चर्चाओं में आ चुका है, क्योंकि इस गेंदबाज ने द हंड्रेड 2023 के एक मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है।
दरअसल, द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान स्पेंसर जॉनसन को अपना डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में जॉनसन ने 20 गेंद डिलीवर की जिसमें से 19 गेंदों पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी एक रन भी नहीं बना सके। जी हां, जॉनसन ने 20 गेंद फेंकी जिसमें सितारों से सजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही बना सके और इस दौरान जॉनसन ने तीन विकेट झटक लिये। यही वजह है हर जगह जॉनसन की बात हो रही है।
Spencer Johnson, one of the dream debut ever.....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 10, 2023
Balls - 20
Dot balls - 19
Runs - 1
Wickets - 3
He is likely to make his debut for Australia later this month. pic.twitter.com/OLANaeJfPC
बता दें कि जॉनसन के सामने जोस बटलर और फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाजों की चुनौती थी, लेकिन यहां जॉनसन ही एक चुनौती बन गए और इसी दौरान उन्होंने बेहद कमाल का प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि इस 27 वर्षीय गेंदबाज के आंकड़ें काफी अच्छे रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जॉनसन ने 4 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 6 मैचों में 6 विकेट दर्ज हैं। फटाफट फॉर्मेट में कुल 12 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया का नया जॉनसन माना जा रहा है।