Shahid Afridi ()
कराची/नई दिल्ली, 18 सितम्बर (हि.स.) । एक भव्य समारोह में कराची पहुंची आईसीसी विश्वकप 2015 ट्रॉफी का अनावरण करते हुए पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि यह उनका आखिरी विश्वकप होगा और वह विश्वकप ट्रॉफी को देश में वापस लाकर इसे यादगार बनाना चाहेंगे।
इस अवसर पर अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान टीम वापस इस ट्रॉफी को देश में लाने का प्रयास करेगी। हम वादा नहीं कर सकते लेकिन हम इसे वापस लाने के लिए काफी मेहनत कर रहे है। मैंने चार विश्वकप खेले है और यह मेरा पांचवां तथा आखिरी विश्वकप होगा। मैं भी इसे यादगार बनाना चाहूंगा।
विश्वकप ट्रॉफी के अनावरण के अवसर पर कराची के पुलिस आयुक्त शोएब सिद्दकी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के घरेलू टूर्नामेंट के निदेशक इंतिखाब आलम, फवाद आलम, शोएब मकसूद और सरफराज आलम भी मौजूद थे।