4,6,4,4,6: 11.75 करोड़ के गेंदबाज़ की फिर हुई कुटाई, 21 साल के लड़के ने ओवर में ठोके 25 रन (Abishek Porel)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है जिसमें 21 साल के यंग बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) ने 320 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 32 रन की पारी खेलकर कैपिटल्स की टीम को 174 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इसी बीच पोरेल ने पंजाब किंग्स के अनुभवी गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) को आढ़े हाथ लिया और उनके ओवर में 25 रन ठोक डाले।
11.50 करोड़ के गेंदबाज़ की हुई कुटाई
जी हां, 21 साल के लड़के ने 11.50 करोड़ के पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ हर्षल पटेल की जमकर कुटाई कर दी। ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिली। हर्षल पटेल अच्छी बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवर में 2 विकेट चटकाकर सिर्फ 22 रन खर्चे थे।