2nd ODI: हिटमैन रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जानें वालें दूसरे वनडे मैच में अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छह छक्के लगा देते हैं तो उनके नाम इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। पहला मैच टाई हो गया था। ऐसे में भारत दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरे मैच जब भारत खेलने उतरेगी तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिस गेल (Chris Gayle) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
रोहित ने अभी तक खेले 263 वनडे मैच में 326 छक्के लगाए है। अगर रोहित दूसरे वनडे में छह छक्के लगा देते हैं तो उनके नाम इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो जाएगा। इस समय दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल काबिज है। उन्होंने 301 मैचों में 331 छक्के जड़े है। वनडे में इस समय सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में टॉप पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी है। उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए है।
Trending
इसके अलावा अगर हिटमैन रोहित दूसरे वनडे में 7 रन बना लेते हैं तो वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित के नाम 263 वनडे में 49.16 की औसत से 10767 रन दर्ज हैं। वहीं धोनी के नाम इस फॉर्मेट में 350 मैच में 50.57 की औसत से 10773 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में इन दोनों दिग्गजों से आगे सचिन तेंदुलकर (18426), विराट कोहली (13872), सौरव गांगुली (11221) और राहुल द्रविड़ (10768) हैं।
पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत रोहित शर्मा के अर्धशतक (47 गेंद में 58) की मदद से 47.5 ओवर में 230 के स्कोर पर ही ढेर हो गयी।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, खलील अहमद, रियान पराग, हर्षित राणा।