बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सामनें करो या मरो की स्थिति
पहले वनडे में भारत को पटखनी देकर बांग्लादेश ने भारतीय टीम को गहरा अघात दिया। एक तरफ जहां पहल वनडे में बांग्लादेश की टीम भारत के ऊपर पूरे मैच में भावी थी तो मैच के दौरान घटे घटनाओं के कारण
मीरपुर (बांग्लादेश), 20 जून (CRICKETNMORE)| पहले वनडे में भारत को पटखनी देकर बांग्लादेश ने भारतीय टीम को गहरा अघात दिया। एक तरफ जहां पहल वनडे में बांग्लादेश की टीम भारत के ऊपर पूरे मैच में भावी थी तो मैच के दौरान घटे घटनाओं के कारण भी भारतीय टीम की बहुत आलोटना हुई।
अब जह रविवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत की टीम दूसरा वनडे मैच खेलने बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो भारत के ऊपर मैच जीतने का सबसे ज्यादा दबाव होगा। पहले ही वनडे में बांग्लादेश ने शानदार परफॉर्मेंस करके भारत की सीरीद जीतने की सारी संभावनाओं को पूरी तरह से धूमिल कर दिया।
Trending
इसी मैदान पर बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 50 रन देकर 5 विकेट चटकाकर भारत के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। भारत के खिलाफ 30 वनडे मैचों में बांग्लादेश की यह चौथी जीत है । भारत के खिलाफ पहले वनडे में जीत दर्ज करते ही बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के हिसाब को बराबर कर लिया है।
बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने शतकीय पार्टनरशिप की और फिर शाकिब अल हसन और सब्बीर रहमान की बदौलत टीम ने भारत के खिलाफ पहली बार 300 रनों का आंकड़ा पार कर सबको चकित कर दिया था।
भारत की ओर से अश्विन ही अच्छी गेंदबाजी करते दिखे और 3 विकेट चटकाए थे। भारत की बल्लेबाजी पहले वनडे मे शुरूआत के बाद बिखर गई थी।
दूसरे वनडे में यदि भारतीय टीम का परफॉर्मेंस खास नहीं रहा तो एक और हार के साथ सीरीज से हार सकता है जिससे भारत के पास सीरीज बचाने के लिए शानदार खेल का मुजाएरा पेश करना होगा। गौरतलब है रि हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 4 वनडे की सीरीज में 3- 0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था।
वैसे बांग्लादेश के पास अभी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के लिए क्वालीफाई करन की भी बड़ी चुनौती है।
पहले मैच में मिली जीत के बाद बांग्लादेश वर्ल्ड रैंकिंग में वेस्टइंडीज से ऊपर 7वें नंबर पर पहुंच गया है और उसके 91 अंक हो गए हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए बांग्लादेश को 30 सितंबर तक टॉप-आठ में बने रहने की जरूरत है और इसके लिए उसे कम से कम दो जीत और चाहिए।
भारत के साथ बचे दो मैचों के बाद बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन वनडे मैच खेलने वाली है।
भारत की ओर से विराट कोहली पर फॉर्म में वापसी का दबाव होगा। उन्होंने अपने पिछले 3 वनडेय मैचों में 4 रन बनाए हैं। साथ ही अजिंक्य रहाणे और पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना के कंधों पर भी दारोमदार होगा।
टीम (संभावित):
बांग्लादेश टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी, तस्किन अहमद, रुबेल हुसैन, रोनी तालुकदार, मुस्ताफिजुर रहमान, लिटन दास।
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल।
एजेंसी के मदद से