आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के गेंदबाज जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैच आउट हो गए। रोहित ने पहले वनडे मैच की तरह इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 9 विकेट 240 रन टांगे।
पारी का 14वां ओवर करने आये वेंडरसे ने तीसरी गेंद हिटमैन को टॉस्ड अप गेंद लेग स्टंप की ओर 84 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। रोहित ने इस गेंद पर ओवर पॉइंट पर रिवर्स स्वीप शॉट खेला। हालांकि गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में चली गयी। वहीं पथुम निसांका डाइव लगाते हुए हुए एक बेहतरीन कैच लपका और भारतीय कप्तान की पारी का अंत कर दिया। हिटमैन ने इस मैच में 64(44) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
Unwanted Shot
— (@Shebas_10dulkar) August 4, 2024
#INDvSL pic.twitter.com/Wp0AIwhZJu
श्रीलंका की तरफ से दूसरे वनडे मैच में कामिंडु मेंडिस ने 44 गेंद में 4 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। अविष्का फर्नांडो ने 62 गेंद में 5 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। दुनिथ वेल्लालागे ने 35 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 42 गेंद में 3 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। 2 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किये। एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल लेने में सफल रहे।