Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pathum nissanka catch

2nd ODI: वेंडरसे की गेंद पर स्वीप शॉट खेलना पड़ा रोहित को भारी, निसांका ने अद्भुत कैच पकड़ते हुए कप्ता
Image Source: Google
Advertisement

2nd ODI: वेंडरसे की गेंद पर स्वीप शॉट खेलना पड़ा रोहित को भारी, निसांका ने अद्भुत कैच पकड़ते हुए कप्तान को किया आउट

By Nitesh Pratap August 04, 2024 • 20:32 PM View: 437

आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के गेंदबाज जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैच आउट हो गए। रोहित ने पहले वनडे मैच की तरह इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 9 विकेट 240 रन टांगे। 

पारी का 14वां ओवर करने आये वेंडरसे ने तीसरी गेंद हिटमैन को टॉस्ड अप गेंद लेग स्टंप की ओर 84 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। रोहित ने इस गेंद पर ओवर पॉइंट पर रिवर्स स्वीप शॉट खेला। हालांकि गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में चली गयी। वहीं पथुम निसांका डाइव लगाते हुए हुए एक बेहतरीन कैच लपका और भारतीय कप्तान की पारी का अंत कर दिया। हिटमैन ने इस मैच में 64(44) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। 

Advertisement

Related Cricket News on Pathum nissanka catch