Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd ODI: टोनी डी जॉर्जी ने जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से दी मात

साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टोनी डी जॉर्जी के शतक की मदद से 8 विकेट से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap December 19, 2023 • 23:31 PM
2nd ODI: टोनी डी जॉर्जी ने जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से दी मात
2nd ODI: टोनी डी जॉर्जी ने जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से दी मात (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) के शतक की मदद से 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी। आखिरी मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत की तरफ से साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 83 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 64 गेंद में 7 चौको की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल ने 68 (91) रन की साझेदारी निभाई। अर्शदीप सिंह ने 18(17) और डेब्यूटेंट रिंकू सिंह ने 17(14) रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नांद्रे बर्गर को मिले। केशव महाराज और ब्यूरन हेंड्रिक्स ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट लिज़ाद विलियम्स और कप्तान एडेन मार्करम को मिले। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने मैच को 42.3 ओवर में 2 विकेट खोकर और 215 रन बनाकर जीत लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्जी ने बनाये। उन्होंने 122 गेंद में 9 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन की शतकीय पारी खेली। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 81 गेंद में 7 चौको की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्जी और हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 130 (167) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रासी वैन डेर डुसेन 51 गेंद में 5 चौको की मदद से 36 रन का योगदान दिया। जॉर्जी और डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 76 (83) रन जोड़े। भारत की तरफ से एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह और डेब्यूटेंट रिंकू को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स। 


Cricket Scorecard

Advertisement