श्रीलंका ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान को 72 रन से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन टांगे। सदीरा समरविक्रमा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 5 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज 22 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। समरविक्रमा और मैथ्यूज ने 66 (34) रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। पथुम निसांका ने 11 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने हासिल किये। एक-एक विकेट नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी ने हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 17 ओवरों में 115 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन करीम जनत ने बनाये। उन्होंने 23 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। मोहम्मद नबी ने 17 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट एंजेलो मैथ्यूज, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो और कप्तान वानिंदु हसरंगा ने हासिल किये। महीश तीक्ष्णा और दासुन शनाका ने एक -एक विकेट चटकाया।