Advertisement

2nd T20I: फखर और रिजवान ने जड़े तूफानी पचासे, पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी मात

पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

Advertisement
 2nd T20I: फखर और रिजवान ने जड़े तूफानी पचासे, पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी मात
2nd T20I: फखर और रिजवान ने जड़े तूफानी पचासे, पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी मात (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 12, 2024 • 11:39 PM

पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में फखर जमान (Fakhar Zaman) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अर्धशतकों की मदद से आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। आखिरी मैच 14 मई को खेला जाएगा। बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ था। क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 12, 2024 • 11:39 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन का स्कोर बनाया। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लोर्कन टकर के बल्ले से निकले। उन्होंने 34 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हैरी टेक्टर ने 28 गेंद में 4 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। टकर और टेक्टर ने तीसरे विकेट के लिए 62 (47) रन की साझेदारी निभाई। 

Trending

गैरेथ डेलानी ने 10 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28 रन की पारी खेली। कर्टिस कैंपर ने 13 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन बनाये। टकर और कैंपर ने चौथे विकेट के लिए 41(22) रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शाहीन अफरीदी ने हासिल किये। अब्बास अफरीदी 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट मोहम्मद आमिर और नसीम शाह ने चटकाए। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 195 रन बनाकर जीत लिया। फखर जमान ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 6 चौको और 6 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फखर और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 140 (78) रन की साझेदारी निभाई। आजम खान ने 10 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम और बेंजामिन व्हाइट ने एक-एक विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement