2nd T20I: ट्रैविस हेड के गोल्डन डक पर आउट होने पर फैंस ने उड़ाया उनका मजाक, कहा- पहले मैच में हीरो दूसरे मैच में जीरो
स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने वाले ट्रैविस हेड दूसरे मैच में ब्रैडली करी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने वाले ट्रैविस हेड (Travis Head) दूसरे मैच में ब्रैडली करी (Bradley Currie) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ वो गोल्डन डक का शिकार हो गए। इस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है। उन्होंने पहले मैच में 25 गेंद में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से से 80 रन की तूफानी अर्धशतक पारी खेली। उन्होंने 17 गेंद में अर्धशतक जड़ा था।
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का दोसरा ओवर करने आये स्कॉटलैंड के करी ने चौथी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ डाली जो टप्पा पड़ने के बाद अंदर की तरफ गयी। वहीं हेड इस गेंद को आउटसाइड द लाइन खेलने गए लेकिन बल्ले और गेंद में काफी गैप था। ऐसे में गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टंप से जाकर टकरा गयी और हेड की पारी का अंत गोल्डन डक पर हो गया। पहली मैच में अर्धशतक और दूसरी में गोल्डन डक पर आउट होने की वजह से फैंस हेड का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर मजाक उड़ा रहे है। कुछ फैंस के रिएक्शन यहाँ नीचे दिए गए है।
Trending
Travis Head Needs To Really Get A Hold Of This Line & Length. Got Out Multiple Times In This Fashion!!!#TravisHead #SRH #IPL2024 pic.twitter.com/J7UICBEy3u
— Varun Velamakanti (@VarunSunRisers) September 6, 2024
पहले मैच में हीरो दूसरे मैच में जीरो #TravisHead #AUSvsSCO pic.twitter.com/LVChsTOGU5
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) September 6, 2024
पहले मैच में हीरो दूसरे मैच में जीरो #TravisHead #AUSvsSCO pic.twitter.com/LVChsTOGU5
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) September 6, 2024Travis Head 1st ball duck what rarity in the universe
— Jani Siva (@janisiva) September 6, 2024Give me full toss,Give me Slot balls, don't Give me inswing yorkers, Else I will Retire.#Travishead#AusvsSco#Australia pic.twitter.com/Si5VBBZL9O
— Cricket Coder (@Cricket_Coder99) September 6, 2024Travis Head was dismissed for a golden duck in the second T20I, following his impressive show in the first T20I against Scotland#TravisHead #BabarAzam #TheGOAT #ICC pic.twitter.com/OlDbih3vxi
— Muhammad Afroz Mukhtiar (@ArAfrozMukhtiar) September 6, 2024RECORD-BREAKER TO DUCK! Travis Head's explosive form deserts him! From a blistering 80 off 25 in the 1st T20I to a golden duck in the 2nd! Bradley Currie strikes gold for Scotland! Big moment in the match! Can Australia recover from this early blow? #AUSvsSCO #SCOvAUS pic.twitter.com/g7Su8XZMG2
— Usman Shaikh (@shaikhusman_7) September 6, 2024ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोश इंगलिस ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 7 चौको और 7 छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने 29 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैडली करी ने 3 विकेट हासिल किये।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़ाम्पा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), चार्ली टियर (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी।