Advertisement

2nd T20I: भारत ने श्रीलंका को DLS मेथड के तहत 7 विकेट से करारी हार देते हुए सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा

तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया।

Advertisement
2nd T20I: भारत ने श्रीलंका को DLS मेथड के तहत 7 विकेट से करारी हार देते हुए सीरीज पर 2-0 से किया कब्
2nd T20I: भारत ने श्रीलंका को DLS मेथड के तहत 7 विकेट से करारी हार देते हुए सीरीज पर 2-0 से किया कब् (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 28, 2024 • 11:22 PM

तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बारिश के बाद जब मैच शुरू तो भारत को मैच जीतने के लिए 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला था। बारिश के कारण जब मैच रोका गया तब भारत का स्कोर 0.3 ओवर में 6 रन था। इसलिए उन्होंने मैच शुरू होने के समय जीतने के लिए 45 गेंद में 72 रन बनाने थे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 28, 2024 • 11:22 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 53(34) रन कुसल परेरा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पथुम निसांका ने 32(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। परेरा और निसांका ने दूसरे विकेट के लिए 54(36) रन की साझेदारी की। कामिन्दु मेंडिस ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन बनाये। परेरा और मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए 50(34) रन की साझेदारी निभाई। रवि बिश्नोई ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने मैच को 6.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। जायसवाल और सूर्या ने दूसरे विकेट के लिए 39(19) रन जोड़े। हार्दिक पांड्या 9 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से एक-एक विकेट महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसरंगा को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो। 

Advertisement

Advertisement