Advertisement

2nd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नितीश का बल्ला, अर्धशतक जड़ते हुए रोहित, पंत की इस लिस्ट में हुए शामिल

नितीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ते हुए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत की एक एक खास लिस्ट में शामिल हो गए।

Advertisement
2nd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नितीश का बल्ला, अर्धशतक जड़ते हुए रोहित, पंत की इस लिस्ट में हुए श
2nd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नितीश का बल्ला, अर्धशतक जड़ते हुए रोहित, पंत की इस लिस्ट में हुए श (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 09, 2024 • 08:25 PM

दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में युवा नितीश कुमार रेड्डी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया। इसी के साथ वो भारत की तरफ से चौथे सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। टॉप पर रोहित शर्मा काबिज है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 09, 2024 • 08:25 PM

21 साल के नितीश दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तब बल्लेबाजी करने आये जब भारत 25 के स्कोर पर 2 विकेट खो चुका था। इसके बाद उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया और भारत की तरफ से चौथे सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। पहले स्थान पर रोहित है जिन्होंने 2007 में 20 साल की उम्र में अर्धशतक जड़ दिया था। दूसरे स्थान पर तिलक वर्मा है और तीसरे पर ऋषभ पंत मौजूद है। 

Trending

बांग्लादेश के खिलाफ नितीश 34 गेंद में 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजी की जमकर धुनाई की। ये नितीश का दूसरा ही टी20 इंटरनेशनल मैच है। उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 108 (49) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारत को संकट से निकाला।

इसी साझेदारी की मदद से भारत ने 10 ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर दिया था जबकि एक समय भारत का स्कोर 5 ओवर में 3 विकेट खोकर 35 रन था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहली बार पावरप्ले के अंदर 3 विकेट खो दिए। रिंकू इस मैच में 29 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हो गए। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान। 

Advertisement

Advertisement