Bangladesh vs Sri Lanka: असिथा फर्नांडो (10-141) की बेहतरीन गेंदबाजी औऱ एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 145 रन) दिनेश चांदीमल (124 रन) के शानदार शतकों के दम पर श्रीलंका ने ढाका में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 29 रनों को लक्ष्य दिया था, जिसे ओशादा फर्नांडो (नाबाद 21) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 7) ने मिलकर तीन ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैच की यह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे असिथा ने 141 रन देकर कुल 10 विकेट हासिल किए। जिसमें उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट झटके। दो शतकों की बदौलक कुल 344 रन बनाने के लिए मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बता दें इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (नाबाद 175 रन) और लिटन दास (141 रन) के शतक के दम पर 365 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने मैथ्यूज और चांदीमल के शतक से 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और 141 रनों की अहम बढ़त हासिल की।
A superb performance by Asitha Fernando to claim Player of the Match
— ICC (@ICC) May 27, 2022
This is only the second time a Sri Lanka pacer has taken 10 wickets in an away Test.#BANvSL | #WTC23 pic.twitter.com/xRGUNwAFZI