बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उन्होंने पहले दिन स्टंप के समय पहली पारी में 33 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए है। वो भारत के स्कोर से अभी भी 94 रन पीछे है। एडिलेड में खेले जा रहे इस डे नाईट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले दिन का जब स्टंप्स हुआ तो नाथन मैकस्वीनी 97 गेंद में 6 चौको की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे है। वहीं मार्नस लाबुशेन 67 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे है। मैकस्वीनी और लाबुशेन दूसरे विकेट के लिए 62(133)* रन की साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरा जिन्हें 13(35) के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया।
भारत पहले ही दिन पहली पारी में 44.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 54 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 64 गेंद में 6 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 51 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली।