ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमाचंक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रनों पर ऑल आउट हुई और भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 45 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए, भारत के हाथ में अभी 6 विकेट है और 100 रनों की जरुरत है।
बांग्लादेश की दूसरी पारी में एक समय पर 113/6 का स्कोर था। लेकिन लिटन दास के जवाबी आक्रमण 73 की मदद से मेजबान टीम ने अंतिम चार विकेट पर 118 रन जोड़े। उन्होंने नुरुल हसन के साथ 46 और तस्कीन अहमद के साथ 60 रनों की पार्टनरशिप की। इन पार्टनरशिप की बदौलत बांग्लादेश ने 70.2 ओवर में 231 रन का स्कोर बनाया। पहली पारी के रनों को घटा दिया जाए तो भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला।