2nd Test: पैट कमिंस ने भारत की दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर बतौर कप्तान कपिल देव को इस मामलें में पछाड़ा
शनिवार, 7 दिसंबर को एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस ने बतौर कप्तान भारतीय दिग्गज कपिल देव को इस मामलें में पछाड़ दिया है।
एडिलेड में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत की दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विकेट लेने के मामलें में कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ दिया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल 7(10) और कप्तान रोहित शर्मा 6(15) को आउट किया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामलें में कपिल देव को पछाड़ दिया है। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में पाकिस्तान के इमरान खान है।
Trending
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सर्वाधिक विकेट
इमरान खान (पाकिस्तान)- 48 टेस्ट मैचों में 187 विकेट
रिची बेनॉड (ऑस्ट्रेलिया)- 28 टेस्ट मैचों में 138 विकेट
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 39 टेस्ट मैचों में 117 विकेट
डेनियल विटोरी (न्यूज़ीलैंड)- 32 टेस्ट मैचों में 116 विकेट
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 30 टेस्ट मैचों में 112 विकेट
कपिल देव (भारत)- 34 टेस्ट मैचों में 111 विकेट
मैच की बात करें तो भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 24 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए है। वो ऑस्ट्रेलिया के द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 29 रन पीछे है। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28(25) रन बनाकर खेल रहे थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। उनके साथ नितीश रेड्डी 14 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन बनाकर दे रहे थे। दोनों बल्लेबाज छठे विकेट के लिए 23(19) रन जोड़ चुके हैं।
भारत पहले ही दिन पहली पारी में 44.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाये और 157 रन की बड़ी बढ़त ले ली।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।