वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने T20I एशिया कप के एक मैच में लुटाए सबसे ज्यादा रन, Team India का खिलाड़ी भी ह (Image Source: Google)
संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप (T20 Asia Cup 2025) का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में एक मैच के अपने 4 ओवर के कोटे में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है।
आवेश खान (Avesh Khan)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ आवेश खान इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा हैं जिन्होंने साल 2022 के टी20 एशिया कप के दौरान हांग कांग के खिलाफ दुबई के मैदान पर गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर में 13.25 की औसत से रन लुटाए और पूरे 53 रन खर्च किए। हालांकि इसी बीच उन्होंने एक विकेट भी चटकाया।