वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने T20 Asia Cup में India के लिए चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देश का नंबर-1 T20I बॉल (Top-3 Indian Players With Most Wickets In T20 Asia Cup History)
Top-3 Indian Players With Most Wickets In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया।
गौरतलब है कि इस लिस्ट में देश के नंबर-1 टी20 बॉलर अर्शदीप सिंह, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सिर्फ 63 मैचों में 99 विकेट चटकाए, उनका नाम शामिल नहीं है। उन्होंने टी20 एशिया कप में 5 मैचों में 5 विकेट झटके हैं।
3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)