3 चुनौतियां, जिनका टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सामना करना होगा (Image Source: AFP)
Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के नए टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी है,उन पर सबसे लंबे में भारत की किस्मत फिर से बनाने की जिम्मेदारी होगी। कप्तान रोहित शर्मा के मई की शुरूआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद भारत को नए टेस्ट युग में ले जाने का काम गिल को करना होगा।
भारत को 2024 के न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हार मिली। जिसके चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई। टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद पहली बार ऐसा हुआ की भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंची।
आइए नजर डालते हैं उन चुनौतियों पर जो भारत के नए टेस्ट कप्तान के तौर पर गिल के सामने होगी।