Cricket Image for 3 cricketers who can become bigger brand than Virat Kohli (Virat Kohli (Image Source: Google))
विराट कोहली केवल एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड हैं। सोशल मीडिया पर विराट काफी ज्यादा फॉलो किए जाते हैं। विराट से पहले धोनी और सचिन तेंदुलकर की दीवानागी फैंस के सिर चढ़कर बोलती थी। विराट अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। विराट के बाद इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि इन 3 में से कोई एक खिलाड़ी उनसे भी बड़ा ब्रांड बन जाए।
शुभमन गिल: 23 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल धीरे-धीरे क्रिकेट की दुनिया में छाने लगे हैं। शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं। शुभमन गिल की फेस वेल्यू को देखते हुए इस बात की उम्मीद ही आगे आने वाले टाइम में शुभमन गिल केवल एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड होंगे।

