5 टैलेंटेड भारतीय क्रिकेटर जिन्हें नहीं मिला कप्तान विराट कोहली का सपोर्ट, किए गए इग्नोर
इस आर्टिकल में शामिल है ऐसे 5 क्रिकेटर्स का नाम जिन्हें विराट कोहली के कप्तानी कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया में उतना मौका नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते थे।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को काफी बैक किया गया था। हार्दिक पांड्या से लेकर केएल राहुल तक सभी खिलाड़ियों को खुलकर विराट कोहली की तारीफ करते हुए देखा जा चुका है। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जिन्हें विराट की कप्तानी में पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया था। इस आर्टिकल में उन्हीं 5 क्रिकेटर्स का जिक्र है।
अंबाती रायडू: डोमेस्टिक क्रिकेट हो या आईपीएल अंबाती रायडू ने हर जगह खुदको साबित किया था। बावजूद इसके जिस तरह से विराट कोहली की ही कप्तानी के कार्यकाल में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी टीम से छुट्टी हुई उसने सभी को हैरान किया था। अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेले।
Trending
पंकज सिंह: लंबे-चौड़े भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला। पंकज सिंह में काफी ज्यादा प्रतिभा थी बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया से पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद दोबारा कभी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला।
अभिनव मुकुंद: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिनव मुकुंद ने 2011 से 2017 तक भारत के लिए केवल 7 टेस्ट मैच खेले। अभिनव मुकुंद को उतने मौके नहीं मिले जितना वो डिजर्व करते थे। अभिनव मुकुंद ने 22.86 की औसत से 7 टेस्ट मैचों में 320 रन बनाए।
अमित मिश्रा: अनुभवी स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खुदको साबित करने के बावजूद अमित मिश्रा को उतने मौके नहीं मिले जितना वो डिजर्व करते थे। अमित मिश्रा ने ये तक कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से इस बारे में पूछा भी था कि उन्हें टीम में प्रदर्शन के बावजूद क्यों नहीं चुना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनके साथ किस्मत ने खेला गेम, बन गए अनलकी क्रिकेटर
सुरेश रैना: बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना पर जितना भरोसा धोनी ने जताया उतना भरोसा विराट कोहली के टाइम पर उनपर नहीं जताया गया। सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले। सुरेश रैना ने 2018 में अपना लास्ट इंटरनेशनल मैच खेला था।